विकास कार्य के हर बोर्ड पर काम का लगभग लागत लिखा जाए : अजय राय
विकास कार्य के हर बोर्ड पर काम का लगभग लागत लिखा जाए : अजय राय
विकास कार्य के बोर्ड पर महिला जनप्रतिनिधियों का नाम लिखा जाए व बैठक में महिला जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति की गारंटी की जाए
भाजपा की महिला सशक्तिकरण करने की बातें जुमलेबाजी आईपीएफ
लगभग सरकारी बैठक को भाजपा नेताओं की बैठक न बने इसकी गारंटी विभाग के अधिकारी करें व कार्य दिवस के दिन सरकारी भवन सत्तारूढ़ दल को पार्टी बैठक पार्टी बैनर से करने के लिए न दिया जाए
महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत काम हों या राज्य वित्त , पंद्रहवीं वित्त का विकास कार्य के बोर्ड में अब लगभग कई जगह जहां जिला पंचायत सदस्य , सोसायटी में अध्यक्ष या कुछ जगह ग्राम पंचायत प्रधान या क्षेत्र पंचायत सदस्य अपना सदस्य नाम कहंकर लिखवा रहें हैं ! कुछ सदस्य तो हर जगह अपना नाम सदस्य बनकर लिखवा रहें हैं !भाजपा विधायक काम के उद्घाटन के लिए बने बोर्ड पर से पर्दा हटाते हैं लेकिन कोई विरोध नहीं करते हैं कि पत्नी सदस्य हैं तो उनकी नाम क्यों नहीं हैं या पत्नी सदस्य की प्रतिनिधि बनकर नहीं खुद सदस्य बनकर बोर्ड पर नाम लिखा हैं ! यही हैं भाजपा महिला सशक्तिकरण की स्थिति यहीं नहीं लगभग सभी बोर्ड के बैठक में चाहें जिला पंचायत सदस्य, बोर्ड की बैठक हो या क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत प्रधान की संयुक्त ब्लाक की बैठक में महिला जनप्रतिनिधियों की जगह पति प्रतिनिधि बनकर नहीं सदस्य बनकर बैठते हैं और अधिकारी विरोध तक नहीं करते हैं ! यहां तक की महिला प्रधान की प्रतिनिधि कहकर सम्बोधित नहीं करते प्रधान या क्षेत्र पंचायत सदस्य कह कह कर सम्बोधित करते हैं!लगभग हर सरकारी बैठक आज भाजपा नेताओं की उपस्थिति की बैठक बनकर नहीं रह गया हैं ! हर विकास कार्यों के लगने वाले बोर्ड पर काम का लगभग लागत लिखा जाता था लेकिन वह लागत लगभग हर बोर्ड से गायब हैं ! भाजपा विधानसभा के विधायक का बोर्ड चकिया में तो लगभग न के बराबर दिखाई देता हैं ! गांव के विकास , जिला पंचायत क्षेत्र के विकास , क्षेत्र विकास का मद का पैसा गांव में खोज – खोज कर मंदिर – मजार में हाट बाजार के नाम पर टीन सेड लगाने , गांव के बाहर गेट बनाने में खर्च हो रहा हैं! अगर यह पैसा रहता तो मनरेगा में मजदूरों को काम देकर रोजगार देने ,नहर की सफाई ,चक रोड़ चक नाली , आवागमन के लिए पुलिया चकडैम बनता लेकिन यह नहीं हो रहा हैं ! चर्चा तो यह हैं कि भाजपा राज में कमीशन का दर बढ़ गया हैं ! माननीय राजनाथ सिंह जी के गांव में चक डैम, चक नाली न बनने से कई किसानों का खेत से लेकर उनके खेत तक पानी के अभाव में कई वर्षों से परती हैं ! अब जब गांव – गांव में खोजकर मंदिर मजार पर टीन सेड हाट बाजार के नाम पर लग रहा हैं तो गांव में बने महापुरुष डाक्टर अम्बेडकर साहब रविदास जी के मुर्ती के सामने भी लगाया जाना चाहिए ! पहले गांव के बाहर गेट देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के नाम पर बनता था हम इस बात पर सहमत हैं कि हर सहकारी समितियों पर किसानों को गर्मी – बरसात से राहत देने के लिए टीन सेड लगा हैं बढ़िया काम हैं किसानों के लिए हितकर हैं!
इसलिए आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने भाजपा की महिला सशक्तिकरण के नारे को भाजपा की जुमलेबाजी क़रार देते हुए हर बोर्ड की बैठक में चुनें महिला जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति को विभागीय अधिकारियों द्वारा गारंटी करने की मांग उठाई हैं और विकास कार्य के बोर्ड पर उनका नाम हों जैसे लोकसभा व विधानसभा महिला जनप्रतिनिधियों का होता हैं और हर विकास के कार्य का लगभग लागत का जिक्र होना चाहिए!
