रास्ता बना तालाब पैदल निकलना हुआ दुश्वार
1 min read
लालापुर प्रयागराज
रास्ता बना तालाब पैदल निकलना हुआ दुश्वार
मसान घाट जाने का आम रास्ता जिसमें पैदल जाना दुभर कई बार शिकायत के बावजूद भी नहीं हो रही सुनवाई
यह मामला जनपद प्रयागराज बारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत नौडीहा तरहार ग्राम सभा का है जहां पर श्मशान घाट जाने वाला गैल जिससे गांव की 90% आबादी इसी रास्ते से होकर जमुना नदी के किनारे स्नान करने अपने खेतों में घूमने काम करने व सारे गांव का निस्तार उसी रास्ते से है लेकिन उस रास्ते से पैदल जाना मुश्किल हो गया है दो पहिया और चार पहिया तो बात छोड़ दीजिए पैदल निकलने लायक रास्ता नहीं है रास्ता पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गया है कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं है गांव वाले पूरी तरह से त्रस्त हैं मवेशी गाय और भैंस जो है जमुना नदी में पानी पीने के लिए इसी रास्ते से जाती हैं लोग अपने-अपने खेतों में तारबंदी कर दिए हैं रास्ता कहीं से नहीं है कैसे आदमी निस्तार करे
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
