मां मसूरिया माई धाम अमलीया तरहार
1 min read
लालापुर प्रयागराज ख़बर
मां मसूरिया माई धाम अमलीया तरहार
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
मां मसूरिया माई धाम अमलीया तरहार थाना लालापुर अंतर्गत
एक तरफ एक अगहन के मेला की शुरुआत है एक तरफ सब्जी के मंडी लगना शुरू हो गया है
मां मसूरिया धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों सभी का मनोकामनाएं पूर्ण करती है
थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ लालापुर थाना मेला शांति रूप से मेला का देखभाल कर रही है आने वाले संध्यालयों को दिक्कत ना हो
अमिलीया तरहार थाना लालापुर ब्लाक शंकरगढ़ ज़िला प्रयागराज
