November 7, 2025 11:56:01

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

आज देश दुनिया की प्रमुख खबरें

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

चीन में फैली बीमारी पर 6 राज्यों में एडवाइजरी, बच्चों के इलाज की व्यवस्था करने को कहा चीन में फेफड़े फुलाने वाली रहस्यमयी बीमारी को लेकर केंद्र सरकार ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड, हरियाणा और तमिलनाडु को अलर्ट किया है। इसके बाद इन राज्यों ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। हॉस्पिटल्स में बच्चों के इलाज की व्यवस्था करने को कहा गया है।

ये खबर अहम क्यों है: 23 नवंबर को चीनी मीडिया ने स्कूलों में एक बीमारी फैलने की बात कही थी। इससे पीड़ित बच्चों के फेफड़ों में जलन, तेज बुखार, खांसी और जुकाम जैसे लक्षण दिख रहे हैं। इस बीमारी की वजह से चीन में रोजाना 7 हजार बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं।

शाम 6:00 बजे बाद आएगा तूफान *एग्जिट पोल का सभी समाचार चैनलों पर अब तक रोक कर बैठे थे बेचारे*

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. 119 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

तेलंगाना में सुबह 9:00 बजे तक लगभग 8.52% मतदान हुआ। 119 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है.

जयपुर : नतीजे से पहले हर गतिविधि पर नजर

तेलंगाना में वोटिंग के साथ ही शुरू होंगे एग्जिट पोल, एग्जिट पोल के बाद प्रदेश भाजपा में होगी प्रमुख बैठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित अन्य नेताओं के बीच होगी मंत्रणा, भाजपा को विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने की है उम्मीद, इसके बावजूद नतीजे के पूर्व आंकलन पर भी रहेगी पार्टी नेताओं की निगाहें

जयपुर : पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

आज नहीं हुआ दरों में कोई बदलाव, राजधानी जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल की दर 93.72 रुपए प्रति लीटर

बाड़मेर : जाखड़ का दक्षिण अफ्रीका में वैज्ञानिक पद पर चयन

मगने की ढाणी हाल महावीर नगर बाड़मेर शहर निवासी भंवरसिंह पुत्र गंगाराम चौधरी का चयन दक्षिण अफ्रीका के विश्व प्रतिष्ठित एवं दुनिया के शीर्ष 150 विश्वविद्यालय में शुमार कैप-टाउन विश्वविद्यालय के ड्रग डिस्कवरी रिसर्च सेंटर में पोस्ट डॉक्टोरोल साइंटिस्ट पद पर हुआ हैं। इस पद पर चयनित संपूर्ण भारत से अकेले वैज्ञानिक हैं। वहां पर वह टीबी और मलेरिया की नई दवाई की खोज पर काम करेंगे ।

चौहटन(बाड़मेर) न्यूज़. मतदाताओं की ओर से तय किया तीन प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम कैद,
चुनाव के परिणाम आने को लेकर चौहटन बोर्डर क्षेत्र की जनता को इंतजार,
तीनों प्रत्याशियों के समर्थक अलग-अलग तरीके से लगा रहे चुनाव परिणाम के कयास,गांव की चौपाल से लगाकर शहर की हर गली मोहल्ले में चर्चाओं का दौर जारी,
तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद स्थिति हो जाएगी क्लियर,
चौहटन क्षेत्र 338 बूथों में तीन लाख से अधिक वोटरों में 76.06% वोटिंग के अनुसार इस बार 235449 मतदाताओं ने किया अपने मत का प्रयोग,

गुड़ामालानी: इसलिए तो डॉक्टर को कहते हैं भगवान, महिला की आपातकाल डिलीवरी करवा कर बचाई जान..

सात माह की गर्भवती थी महिला हाईरिस्क में नॉर्मल डिलीवरी करवाकर शिशु और मां की बचाई जान, गुड़ामालानी के कृष्णा हॉस्पिटल में स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. तीजा चौधरी ने करवाई डिलीवरी, जन्म के समय बच्चे का वजन मात्र 1 किलो 120 ग्राम लेकिन अत्याधुनिक सुविधा के कारण बच्चो को बचा पाना हुआ संभव, अस्पताल में सोनोग्राफी, नॉर्मल, सिजेरियन डिलीवरी, बच्चेदानी के ऑपरेशन, नवजात शिशु के लिए NICU इमरजेंसी के लिए भी सभी सुविधाएं उपलब्ध, कृष्णा हॉस्पिटल मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. महेंद्र बिश्नोई ने दी जानकारी

सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को 31 दिसंबर तक करवाना होगा वार्षिक भौतिक सत्यापन

2.35 लाख मे से 13.69% पेंशनर्सने करवाया अभी तक भौतिक सत्यापन, जिले मे 203519 पेंशनर्स भौतिक सत्यापन से वंचित, ई-मित्र कियोस्क,राजीव गांधी सेवा केंद्र या ई-मित्र प्लस पर फिंगर प्रिंट के जरिये करवा सकते सत्यापन, ई-मित्र पर 50 रूपये व ई-मित्र प्लस 10 रुपए देना होगा निःशुल्क, सहायक निदेशक विक्रम सिंह ने बताया की सत्यापन करवाना जरूरी अन्यथा पेंशन होंगी बंद

जयपुर में 2 बच्चों और उनकी मां की बेरहमी से हत्या मामला

पड़ोसी ही निकला हत्यारा,बदमाश ने चाकू से गला रेत की थी हत्या, 2 राउंड किए थे फायर

पुलिस की 10 टीमे हत्यारे की तलाश में जुटी

जयपुर
चीन में फैले श्वसन रोग का मामला
प्रदेश में बढ़ाई सर्विलांस
केंद्र के निर्देश पर चिकित्सा विभाग की गाइडलाइन
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ रविप्रकाश माथुर ने जारी की गाइडलाइन
सर्दी में ILI/SARI व निमोनिया के केस बढ़ने का गाइडलाइन में हवाला
गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण के केसों की रेण्डम सैम्पलिंग के निर्देश
साथ ही हाई रिस्क ग्रुप पर विशेष निगरानी के भी गाइडलाइन में निर्देश

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें