बैंक ऑफ बड़ौदा जारी में किसान परेशान दलाल मालामाल
1 min read
बैंक ऑफ बड़ौदा जारी में किसान परेशान दलाल मालामाल
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय खबर भी असर भी कौंधियारा
बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा जारी में इस समय केसीसी बनवाने में क्रेडिट आफिसर पंकज जी सीधे तौर पर किसानों से 5 प्रतिशत सुविधा शुल्क की मांग करते हैं खबर इस प्रकार है, जारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा साखा में भष्टाचार का बोलबाला है किसान, व्यापारी, छात्र या सामाजिक कार्यकर्ता सभी बैंक कर्मचारीयों कार्यप्रणाली से परेशान हैं किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनवाने में महीनों दौड़ लगानी पड़ती है दौड़ते दौड़ते थक जाते है तब किसी दलाल के माध्यम से पांच प्रतिशत पे मामला सेंट हो जाता है बैंक में केसीसी विंडो पर क्रेडिट आफिसर का वर्ताव भी अच्छा नहीं है पीड़ितों का आरोप है कि कभी कभी सीधे तौर पर किसानों से सेंटीग् करने लगते हैं अतः इस संबंध में साखा प्रबंधक से वार्ता करने का प्रयास किया गया लेकिन काम की व्यस्तता के कारण वे अपना पक्ष स्पष्ट नहीं कर सके
