मसूरिया धाम मेला शुरू प्रतापपुर में नहीं बन सका पीपे का पुल
1 min read
मसूरिया धाम मेला शुरू प्रतापपुर में नहीं बन सका पीपे का पुल
लालापुर प्रयागराज
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
अगहन मेला अमलीया तरहार में शुरू हो गया है एक माह तक मेला अमलीया तरहार थाना लालापुर अंतर्गत चलता है कौशांबी जिला से प्रयागराज जिला पीपे पुल मीलान करती है
अमिलीया तरहार में मेला शुरू होने पर भक्तों को दिक्कत होती है 50 किलोमीटर तय करके आना पड़ता है नहीं प्रतापपुर में पीपे पुल बनने से यमुना नदी के किनारे किनारे के लोग पीपा पुल से अमिलिया मेले आने दिक्कत नहीं होती है पीपे पुल ना होने के कारण सभी क्षेत्रवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है यह तो प्रयागराज होकर 50 किलोमीटर दूरी से या मऊ हो कर आने पड़ता है माता जी के धाम मेला में जैसे कौशांबी इलाके में यमुना स्थित गांव है नंदा का पुरवा के पुरखास अऔवधन दयालपुर
तिलहा पुर छेकवा दिया ऐसे बहुत गांव हैं जो की काफी चक्कर काट कर आना पड़ता है माता जी के धाम में मेला देखने के लिए
पिछले साल अक्टूबर में शुरू हो गया था पीपे पुल का निर्माण इस साल कोई कार नहीं हुआ
भक्त लोग यमुना माता का पूजा अर्चना भी करें
