November 7, 2025 08:46:17

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

मुख्यमंत्री योगी जी की गौ आश्रम से गोवंश रखने की सहभागिता योजना के तहत पैसा भेजने में हो रही धांधली- अजय राय

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

मुख्यमंत्री योगी जी की गौआश्रम से गोवंश रखने की सहभागिता योजना के तहत पैसा भेजने में हो रही धांधली- अजय राय

मजदूर किसान मंच ने जांच करने की उठाई मांग

नौगढ़ /
मुख्यमंत्री_योगी_आदित्यनाथ की लोकप्रिय योजना जिसका नाम है सहभागिता योजना जो की 2018 से ही चल रही थी इसमें बहुत बड़ा घोटाला तहसील नौगढ़ में हुआ है! आज तहसील दिवस के अवसर पर इन सभी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है और पहले काफी लोगों का हो भी चुका है जिनमें लगभग कई लोग अपात्र पाए गए हैं यह भी पता चला है कि लाभार्थी के खाते में पैसा जितना भेजा जाता था उसमें 50% पैसा यह लोग लाभार्थी से ले लेते थे! डॉक्टर पंकज पशु विभाग के चिकित्सा अधिकारी हैं उन पर बाघी के ग्राम प्रधान लगा रहें आरोप …. प्रधान पति बताते हैं कि डाक्टर पंकज अपनी पत्नी व बेटी के खाते में भी लगातार चार सालों से धनराशि भेजी जा रही हैं उन प्रधान पति का आरोप यह हैं कि इसमें पूर्व प्रधान व सचिव महोदय की भी संलिप्त है वह भी केवल अनुमान लगाया रहें है उनका कहना हैं कि क्योंकि ग्राम पंचायत में कोई भी कार्य चाहे किसी भी विभाग का योजना आए बिना प्रधान व सचिव की सहमति से पैसा पास नहीं होता है ! जो लिस्ट जारी हुआ जिसमें लगभग बाघी के ही ज्यादातर लोग हैं लिस्ट के अनुसार अनन्या माता का नाम हैं !सुचिता जो कि डॉक्टर पंकज की बेटी हैं वह भी नाबालिग है! इस तरह उनके परिवार में अन्य लोगों को कई जानवर रखने का दिखा कर पैसा भेजा जा रहा हैं !
जानकारी के अनुसार कृषक या जानवर रखने के इच्छुक लोग गऊआश्रम से दुधारू या खेती करने योग्य अपनी आधार कार्ड लेकर दिया जाता हैं और पचास रुपए रोजाना के हिसाब से गोवंश देकर उनके खाते में पैसा भेजा जाता हैं लेकिन इसमें धांधली हो रहीं हैं बिना गोवंश दिए कई जानवर रखने का पैसा उनके उनके खाते में भेज दिया जा रहा हैं या एक गोवंश देकर कई गोवंश का पैसा उनके खाते में में भेजा जाता हैं ! गऊ आश्रम का अच्छा किस्म का गोवंश पशु विभाग के अधिकारी या सत्ता से पहुंच रखने वाले लोग अपने पास रख लेते हैं ! अभी तो यह अनियमितता नौगढ़ में उभर कर आयी हैं अगर जांच किया जाए तो कई जगह उभर कर सामने आएगा !
आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की लोकप्रिय योजना सहभागिता योजना में हुई धांधली की जांच होनी चाहिए! वहीं गऊ आश्रम में गोवंश को खिलाने व देखभाल करने के लिए सरकार जो धन भेज रहीं हैं वह बहुत अप्राप्त हैं ! गऊ आश्रम में गोवंश की दुर्दशा हो जा रहीं हैं

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें