बिहार में बदमाशों ने बैंक को अंदर से बंद कर 4 मिनट में लूटे ₹16.5 लाख, बाहर ‘सरेंडर-सरेंडर’ कहती रही पुलिस
1 min read
बिहार में बदमाशों ने बैंक को अंदर से बंद कर 4 मिनट में लूटे ₹16.5 लाख, बाहर ‘सरेंडर-सरेंडर’ कहती रही पुलिस।
आरा (बिहार) में बुधवार सुबह करीब 10:15 बजे 5 हथियारबंद बदमाश ऐक्सिस बैंक में घुस गए और अंदर से शटर गिराकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और काउंटर से करीब ₹16.5 लाख लेकर 4 मिनट में फरार हो गए। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस बाहर से लाउडस्पीकर पर ‘सरेंडर-सरेंडर’ कहती रही।
