मांडा में तीन दिनों से लापता युवक का कुएं में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
1 min read
मांडा में तीन दिनों से लापता युवक का कुएं में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
माण्डा प्रयागराज : मांडा में तीन दिनों से लापता युवक का कुएं में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना को लेकर स्वजनों का बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु शहर भेज दिया है। मामले में स्वजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
मांडा थाना क्षेत्र के कोसडा कला निवासी शिवशंकर उर्फ छोटू (22) पुत्र पट्टर मुसहर बीती 11 मई से लापता था। स्वजनों ने नात रिश्तेदारों सहित सम्भावित स्थानों पर काफी खोजबीन किया, लेकिन युवक का कोई सुराग नही लगाया जा सका।
शुक्रवार को उक्त गांव का ही एक लड़का कुएं के पास गया और देखा कि कुएं में युवक की लाश है। उसने शोरगुल किया तो ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मामले को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। उधर ग्रामीणों की सूचना पर मांडा प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार दलबल सहित घटनास्थल पहुचें। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु शहर भेज दिया।
घटना को लेकर मृतक की पत्नी सहित स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक के स्वजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच एवं कार्रवाई की मांग किया है। मामले में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा