जनपद वाराणसी ज्ञानवापी पर फैसला देने वाले जज को सता रही है सुरक्षा की चिंता
1 min read
जनपद वाराणसी ज्ञानवापी पर फैसला देने वाले जज को सता रही है सुरक्षा की चिंता
वाराणसी:बोले साधारण मामले को बना दिया गया असाधारण वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद से कोर्ट के आदेश के बाद जल्द ही सव॓ का काम शुरू होगा।वह दूसरी तरफ कल इस मामले से फैसला सुनाने वाले जज ने अपनी सुरक्षा की चिंता जताई।सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर मूसा बातें जज ने बताया परिवार और मेरे सुरक्षा को लेकर चिंतित इस मामले में डर का माहौल बनाया जा रहा है। और वह अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। दिवाकर ने कहा इस दीवानी मामले को असाधारण मामला बना कर भय का माहौल पैदा कर दिया गया है ।डर इतना है कि मेरे परिवार हमेशा डरा इतना है कि मेरे परिवार हमेशा मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता है और मैं उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता हूं।जब भी मैं घर से बाहर रहता हूं। तो बार-बार मेरी पत्नी को मेरी सुरक्षा की चिंता रहती है।कल मेरी मां लखनऊ से जब मेरी बातचीत हुई तो वह भी मेरी सुरक्षा की बात कर रही थी चिंता दिखे मीडिया से मिली खबरों से उन्होंने पता चला है कि शायद मैं भी कष्ट कमिश्नर के रूप में मौके पर जा रहा हूं। संदीप कुमार मंडल प्रभारी वाराणसी