अवैध रूप से संचालित तथा अनियमितता बरतने वाले आरा मशीन मिलो के ऊपर वन विभाग द्वारा दंडात्मक कार्रवाई हुई।
1 min read
अवैध रूप से संचालित तथा अनियमितता बरतने वाले आरा मशीन मिलो के ऊपर वन विभाग द्वारा दंडात्मक कार्रवाई हुई।
AIN भारत न्यूज़
मेजा, प्रयागराज । वन क्षेत्राधिकारी अजय सिंह की अगुवाई में क्षेत्र के दर्जनों आरा मशीन मिलो पर जांच-पड़ताल की कार्रवाई की गई। अवैध रूप से संचालित तथा अनियमितता बरतने वाले आरा मशीन मिलो के ऊपर वन विभाग द्वारा दंडात्मक कार्रवाई हुई। वनक्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित लकड़ी मिलो की सूचना थी, जिसपर पूरे क्षेत्र में वन टीम के साथ कागजी-जांच पड़ताल किया गया। इस दौरान रजिस्टर सहित लकड़ी भंडारण क्षमता आदि का निरीक्षण किया गया। वन विभाग की छापेमारी में डेलौंहा के लक्ष्मीनाथ पटेल, सैयद अली, तीरथ बिंद, गुलजार रामनगर रियाज अहमद रामनगर तथा अष्टभुजा शुक्ला मांडा के आरा मशीन मिलों पर लिखा-पढ़ी की कार्रवाई की गई। साथ ही अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों को उखाड़ फेंका गया। उन्होंने कहा कि चोरी छुपे अवैध रूप से संचालित किसी भी आरा मशीन मिलों को बक्सा नहीं जाएगा। इस दौरान वन विभाग मेजा की टीम मौजूद रहीं।