जनपद वाराणसी:ज्ञानवापी परिसर में हो रही सवे बाहर सड़क पर पसरा सन्नाटा छावनी बनी पूरा इलाका।

जनपद वाराणसी:ज्ञानवापी परिसर में हो रही सवे बाहर सड़क पर पसरा सन्नाटा छावनी बनी पूरा इलाका।
वाराणसी ज्ञानवापी मामले में शनिवार सुबह 8:00 बजे अपने तय समय कमिश्नर की कार्रवाई शुरू हो गई है।वही सूरक्षा को ध्यान में रखते हुए ज्ञानवापी परिषद के आसपास पसरा सन्नाटा । दर्शनार्थियों को गेट नंबर 1से प्रवेश दिया जा रहा है।मैदागिन और गोदौलिया की और ज्ञानवापी जाने वाले रास्तों को आम लोग के लिए बंद कर दिया गया है। काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र छावनी में तब्दील है। मीडिया को भी ज्ञानवापी परिषद और मुख्य द्वार लगभग 1 किलोमीटर दूर पर ही रोक दिया गया है। बड़ी संख्या में पी ए सी वं सीआरपीएफ के जवानों को तैनात क्या है।श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर 4 के अंदर एवं बाहर तैनात किए गए हैं। ज्ञानवापी मस्जिद के चारों और प्रशासन तैनात पुलिसकर्मियों के अलावा अतिरिक्त फोर्स को भी तैनात है मुख्य द्वार से अलावा गलीव पार पुलिस ने 5:00 बजे से हर गलियों को बैटिंग कर दिया गया है। पुलिस ने भी आमजन सानती रखने का अपील करती है। मंडल प्रभारी संदीप कुमार वाराणसी