भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ की श्रद्धांजलि सभा
1 min read
चंदौली।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मे आज दिन रविवार को सुबह १० बजे भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ की श्रद्धांजलि सभा सेंटर पर जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल के अध्यक्षता में हुई संचालन प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने किया श्रद्धांजलि सभा में समाज सेविका व संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया की माता श्याम देई चौरसिया की तीसरी पुण्यतिथि चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर 2 मिनट का मोहन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि माता जी सदा धर्म हुआ ईमानदारी के मार्ग पर चने की बात करती थी दूसरों की परेशानी दर्द अपना समझ कर सहयोग करती थी निडर होकर अपनी बात रखनी थी जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि माता जी हंसमुख कर्मठ दयालु धार्मिक विचार की थी पूजा पाठ में विश्वास रखती थी चौरसिया महासभा उत्तर प्रदेश संरक्षक पारस चौरसिया ने कहा कि माताजी समाज के प्रति चिंतनशील सहयोग की भावना रखती थी श्रद्धांजलि सभा में भागवत नारायण चौरसिया, विजय जायसवाल, कमलेश विश्वकर्मा, पारस चौरसिया ,बच्चन राम, राजेश सिंह ,कयामुद्दीन अंसारी ,बच्चन राम खुशी अली अमित कुमार विश्वकर्मा, संजय सिंह, नीरज पांडे, कुलदीप विश्वकर्मा ,बृजेश निगम, लालू चौरसिया, चंद्रजीत चौरसिया आदित्य चौरसिया छोटू यादव धर्मेंद्र कुशवाहा आदि लोग थे।
AIN भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs