महाशिवरात्रि पर भक्तों ने जल अभिषेक कीर्तन भजन के साथ किया भंडारे का आयोजन
1 min read
महाशिवरात्रि पर भक्तों ने जल अभिषेक कीर्तन भजन के साथ किया भंडारे का आयोजन
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय खबर भी असर भी कौंधियारा
बारा प्रयागराज बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा चामू में तालाब के किनारे बने प्राचीन मंदिर भगवान शिव शंकर भोलेनाथ की प्रतिमा पर विगत कई वर्षों की बात इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शिव शंकर भोलेनाथ के जय कारें के साथ कीर्तन भजन व भंडारे का आयोजन किया गया शिवरात्रि के इस पावन पर्व पर शिव मंदिर में शिव भक्तों द्वारा जल अभिषेक करने का सतारा लग रहा है व भव्य मेले के आयोजन के साथ शिव भक्तों ने डीजे पर शिव नृत्य करते हुए मेले का लुफ्त उठाएं इस मौके पर उपस्थित रहे चामू प्रधान पति बृजेश बिन्द पत्रकार संघ तहसील अध्यक्ष बारा व अधिवक्ता रावेन्द्र तिवारी राजू मिश्रा राजवंश पटेल चनधान सिंह संजय पटेल मथुरा पटेल श्यामू केसरवानी अवधेश तिवारी ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी भुलाई राम भारतीय अर्जुन भारतीय दिलीप भारतीय साहब पटेल लक्ष्मी पटेल हनुमान, नारायण आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
