October 13, 2025 13:22:10

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय ने ‘आध्यात्मिक पर्यटन’ की दृष्टि से जागतिक पर्यटन संस्थाओं से साधा संवाद !

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय की प्रेस विज्ञप्ती !

दिनांक : 5.04.2024

पणजी (गोवा) में ‘गोवा इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट 2024’ कार्यक्रम को उत्स्फूर्त प्रतिसाद !

महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय ने ‘आध्यात्मिक पर्यटन’ की दृष्टि से जागतिक पर्यटन संस्थाओं से साधा संवाद !

पणजी (गोवा) – महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि गोवा पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित ‘गोवा इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट 2024’ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । यह कार्यक्रम ताळगाव स्थित ‘डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी इनडोअर स्टेडियम’में कुछ समय पूर्व ही आयोजित किया गया था । कार्यक्रम के अंतर्गत संपन्न विविध सत्रों में ‘रिजनरेटिव टूरिजम’, ‘हिंटरलैेंड टूरिजम’ (ग्रामीण पर्यटन), ‘एडवेंचर टूरिजम’, ‘कल्चरल टूरिजम’, ‘डिजिटल नॉमेडिक टूरिस्ट’ आदि विषयों पर अभ्यासपूर्ण परिसंवाद संपन्न हुए । इस अवसर पर महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने ‘आध्यात्मिक पर्यटन’ की दृष्टि से पर्यटन क्षेत्र से संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संवाद किया । पर्यटकों के लिए गोवा के आध्यात्मिक पर्यटन से संबंधित विविध विकल्प उपलब्ध करवाने की दृष्टि से विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने उनसे चर्चा की ।

महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय ने भारत सहित वियतनाम, दक्षिण कोरिया, नेपाल, संयुक्त अरब अमिरात, अमेरिका, पनामा, अफ्रिकी देश, यूरोपीय देश आदि 24 देशाें से आए हुए पर्यटन क्षेत्र से संबंधित प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों को अनोखी आध्यात्मिक अनुभूतियों का महत्त्व विशद किया । प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय का विषय जानकर आध्यात्मिक पर्यटन को गति देने के लिए संभावित सहयोग के संबंध में रुचि भी दिखाई ।

महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय की प्रतिनिधी एवं बालरोग विशेषज्ञ डॉ. अमृता देशमाने ने इस कार्यक्रम की फलश्रुति के संबंध में सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की । ‘गोवा इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट 2024’ के कार्यक्रम में पर्यटन से संबंधित अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यक्तियों से हुए संवाद के कारण भागीदारी एवं सहयोग से संबंधित संभावनाएं खुल गई हैं, ऐसा उन्होंने कहा । गोवा एवं उससे परे आध्यात्मिक पर्यटन को गति देने के लिए हम नए विकल्प खोजने के लिए उत्सुक हैं, ऐसा उन्होंने कहा । इस कार्यक्रम के माध्यम से अर्थपूर्ण एवं समृद्ध अनुभव के शोध में रहनेवाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गोवा की आध्यात्मिक विरासत का लाभ उठाने की दृष्टि से पर्यटन भागीदारों में बढती रुचि दिखाई धी । महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय इस प्रदेश के आध्यात्मिक पर्यटन में भागीदारी बढाने हेतु उत्सुक है ।

आपका नम्र,
श्री. आशिष सावंत,
संशोधन विभाग, महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय.
(संपर्क : 9561574972)

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें