भागवत कथा मे बही अमृत की धारा
1 min read
भागवत् भगवान की कथा आरती
लालापुर प्रयागराज
में सम्मिलित हुए डॉ संगम मिश्र
बारा विधानसभा के अतरी कसौटा गांव के प्रतिष्ठित स्व.पं.रामेश्वर शुक्ल उर्फ बरसाती लाल के परिवार जनों द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी डॉ संगम मिश्र सम्मिलित हुए।व्यास पीठ पर विराजमान विख्यात कथा वाचक डॉ ध्रुव नारायण मिश्र जी ने मंच से कथा में उपस्थित श्रोताओं से डॉ संगम मिश्र का परिचय कराते हुए कहा आप मेरे सगे दादा हैं। व्यास पीठ पर विराजमान मुख्य कथा वाचक डॉ ध्रुव मिश्र ने डॉ संगम मिश्र के विषय में बताया कि आप लोकसभा इलाहाबाद – 52 से भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।डॉ संगम मिश्र आप लोगों के भी गुरु महाराज हैं।
डॉ संगम मिश्र ने भागवत कथा में उपस्थित श्रोताओं से गुरु दक्षिणा के रूप में भाजपा को जितने की अपील की। मोदी योगी सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।मंच से डॉ मिश्र ने तीसरी बार,मोदी सरकार।अबकी बार,400 पार की बात कही।डॉ मिश्र ने लोगों से कहा इस बार हम सबको अपने-अपने बूथ पर पिछली बार के वोटो के सापेक्ष 370 वोट अधिक दिलाने का प्रयास करना होगा। आगामी लोक सभा चुनाव २५ मई को हम सभी को एक-एक घर से वृद्ध, विकलांग,युवा एवं महिला मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने में पूर्ण सहयोग करना होगा। तभी 370 अधिक मत हर बूथ पर प्राप्त करने का लक्ष्य पूर्ण हो पाएगा। तभी भाजपा अकेले 370 लोकसभा सीट आसानी से प्राप्त कर सकेगी।सैकड़ो लोग आरती व कथा में सम्मिलित हुए।तेरा तुझको अर्पण क्या लगे मेरा, आरती पर सभी श्रोता आध्यात्मिक की दुनिया में खो गए।डॉ संगम मिश्र आरती में सम्मिलित हुए व पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान भागवत् का प्रसाद माथे पर चढ़ा कर ग्रहण किया एवं आगे के कार्यक्रम के लिए प्रस्थान किया।भागवत भगवान की कथा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से रामेश्वर ग्रुप आफ स्कूल के अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ल,राजेंद्र शुक्ल, नरेंद्र शुक्ल, एस.के.तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल एकेडमी प्रयागराज,शंकरदेव त्रिपाठी एडवोकेट प्रांत संस्कृत प्रमुख भाजपा नेता दिलीप शुक्ल,राजाराम चौधरी,यश विक्रम त्रिपाठी घनश्याम मिश्र,लल्लन झा व अंकुर सिंह आदि बड़ी संख्या में भक्त,श्रोतागण व नर नारी उपस्थित रहे।
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज