अनियंत्रित रेलवे क्रॉसिंग फाटक गिरने से राहगीर जख्मी

प्रयागराज,के जसरा रेलवे क्रॉसिंग पर रोजाना आवागमन हेतु राहगीरों का गुजरना होता है। जल्दबाजी में दुर्घटनाओं का शिकार अक्शर लोगों को होते हुए देखा गया है। ऐसी ही दुखद घटना उस समय हुई जब बंद फाटक को खोलते हैं दोनों तरफ के राहगीर आने और जाने लगे जिसमें दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन भी गुजरते हुए सीसीटीवी में दिखाई पड़े फाटक के डोर के बगल से मैजिक गाड़ी के गुजरते ही रेलवे फाटक का बड़ा हिस्सा गिर पड़ा। दो पहिए से गुजरने वाले राहगीरों के ऊपर नियंत्रित फाटक गिरने से गंभीर चोट आई स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में फाटक को उठा कर राहगीरों को निकाला गया, उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। खबर लिखे जाने तक हाला खराब थी। भीड़ को खत्म करने के लिए शासन प्रशासन हर जगह मुस्तैद है राज्य एवं केंद्र सरकारी रोड को चौड़ीकरण कर रही है रेलवे फाटक पर अंडर पास बनाया जा रहा है। लेकिन समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं लेती।