आकाश आनंद बोले-राशन देकर नौकरी छीन रहे है असली गद्दार
1 min read
आकाश आनंद बोले-राशन देकर नौकरी छीन रहे है असली गद्दार
बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद गुरुवार को मथुरा पहुंचे।, मंच से जय भीम के नारे के साथ आकाश ने अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा, बहन जी ऐसी मिसाल हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर लोग सामाजिक परिवर्तन से जुड़े हैं। मैं भी उनके पद्चिह्नों पर चल रहा हूं।
आकाश ने कहा कि नौकरी के नाम पर सरकार ने भटकाया और हमें कटोरा थमाया। अब हम बदले में उन्हें कटोरा देंगे। राशन देकर ढाई लाख की नौकरी छीन रहे ये असली गद्दार। अगर गुजरात मॉडल यही बोलता है तो हमारी बहन जी का मॉडल बहुत अच्छा है। नीला पटका पहनने वालों को पहचानें।