May 11, 2024 22:28:54

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

पंडित दीन दयाल ऊपाध्याय नगर में ईन्डियन ऑयल डीपो अलीनगर के द्वारा आयोजित सुऱक्षा के दृष्टिकोण से डीपो के अन्दर ड्राइवर बन्धु के लिए.। एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया

1 min read

.
चंदौली। पंडित दीन दयाल ऊपाध्याय नगर में
ईन्डियन ऑयल डीपो अलीनगर के द्वारा आयोजित सुऱक्षा के दृष्टिकोण से डीपो के अन्दर ड्राइवर बन्धु के लिए.। एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

नुक्कड नाटक मे ड्राईबर बन्धु के लिए क्या क्या नियम है
यह दिखलाया गया ।
.
साथ ही बतलाया गया कि कैसे समय समय पर अपनी ऑखो की जॉच कराकर गाड़ी फिट रख कर सभी नियमो का पालन करके
अपना अपने परिवार का जीवन खुशहाल रख सकते
है.
AIN भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs

नुक्कड़ नाटक करने वाली जनपद की प्रसिद्ध रंग संस्था अस्मिता नाट्य संस्थान के कलाकारो ने
निर्देशक बिजय कुमार गुप्ता के निर्देशन मे एक अलग प्रयोग करके नाटक के माध्यम से अपनी बात समझाने की कोशिश
की
.जमील सिद्दिकी व राजू एक्टर ने अपने अभिनय से दर्शको की तालिया बटोरी ,,वही
बिजय कुमार गुप्ता ,देवेश महाराज व महिला कलाकार अंजू चौहान ने अपने डॉयलॉग डिलबरी और अभिनय की बारीक रेखा से मौजुद पदाधिकारी को परिचय
कराया

प्रमोद अग्रहरि ने एक अनुठा प्रयोग करके अपने अभिनय के माध्यम से मौजुद ड्राइवर बन्धु और पदाधिकारी के ऑखो मे ऑशू ला
दिया

इसके पहले डीपो के मुख्य प्रबन्धक अतुल कुमार
ने ड्राईबर बन्धुओ से परिचय किया और सुऱक्षा सम्बन्धित नियमो का पालन करने के लिये शपथ
दिलाया.

प्रबन्धक शोएब अहमद ने कहा कि आज सड़के ईतनी अच्छी हो गई कि ड्राईबर स्पीड बढ़ा कर टैकर का संचालन कर रहे है
देर से चलकर जल्दी से पहुंचने की कोशिश करते है
जो कि गलत है
नियम का पालन
करे
.सुऱक्षा अधिकारी कुनाल सर ने नाटक टीम की प्रंशसा करते हुए कहा कि जो आज हमने नाटक के माध्यम से देखा वह हकिकत भी होते हुए देखा है सुना है
और बहुत करीब से उस दर्द को महसुस किया
है
जब पता चलता है ओभर स्पीड की वजह से या नींद पुरी न होने की वजह से
रामलाल की गाडी लड़ गई
राम लाल गुजर गया या श्याम लाल घायल हो गया
अब वह टैकर नही चला पाएेगा
.बहुत बुरा लगता
है
इसलिये सुरक्षित संयमीत और नियमो की जानकारी करके डीपो से गाड़ी निकाले
और सुरक्षा नियमो का पालन
करे

बरिष्ठ प्रबन्धक जगदीश सर ने भी नियमो के बारे मे जानकारी
दी
.नाटक के दौरान सैकड़ो की संख्या मे ड्राईबर, व डीपो के पदाधिकारी एवं कर्मचारि मौजूद रहे

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
error: Content is protected !!