May 12, 2024 22:02:58

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

लालापुर प्रयागराज डॉ भगवत पाण्डेय वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला मंत्री राजेश तिवारी के बीच हुई एक औपचारिक मुलाकात

1 min read

लालापुर प्रयागराज डॉ भगवत पाण्डेय वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला मंत्री राजेश तिवारी के बीच हुई एक औपचारिक मुलाकात

Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की खास रिपोर्ट
प्रयागराज।राजेश तिवारी जिला मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज की एक औपचारिक मुलाकात डॉ भगवत पाण्डेय वरिष्ठ भाजपा नेता के निज निवास लाउदर रोड जनहित हॉस्पिटल प्रयागराज में हुई। इसी क्रम में जिला मंत्री ने क्षेत्रीय पत्रकारों से वार्ता में अवगत कराया कि डॉ० साहब एक महान समाजसेवी हैं और लोगों के बीच रहना एवं गरीब-दुखियारों की सेवा करना ही इनका मूल लक्ष्य है।यदि कोई मरीज बहुत ही गरीब होता है तो उससे जो भी उचित हो सके वही फीस लेकर उसके इलाज का समुचित व्यवस्था करते हैं।इनका एक हॉस्पिटल रामपुर करछना में भी है।वहाँ भी उचित फीस के माध्यम से ही मरीजों का समुचित इलाज की व्यवस्था करवाते हैं।जिला मंत्री ने यह भी बतलाया कि पूरे जनपद से कोई भी व्यक्ति यदि अपने यहाँ किसी निमंत्रण में बुलवाता है तो डॉ० साहब उस निमंत्रण में जरूर पहुँचते हैं और यथा सम्भव मदद भी करते हैं।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी मुसीबत में घिरा रहे और डॉ० साहब को याद करें तो डॉ० साहब जरूरतमन्द व्यक्ति की हर सम्भव मदद करते हैं।जिला मंत्री ने यह भी कहा खासकर जनपद के मेजा-करछना तहसीलों में डॉ०साहब को जन-जन लोग जानते हैं।समाज में रहकर लोगों की हर प्रकार से मदद करना ही डॉ० साहब का मूल उद्देश्य है और डॉ० साहब बहुत ही मृदुल-भाषी एवं मिलनसार व्यक्ति के साथ ही साथ ईश्वर की भक्ति सहित सत्य एवं न्याय के प्रति हमेशा ही ओत-प्रोत रहते हैं।इस औपचारिक मिलन के अवसर पर पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मेजा रूप नारायण मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी रामशिरोमणि तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी शेषमणि शुक्ला, रवि आदि सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
error: Content is protected !!