October 7, 2025 18:59:21

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

क्रिड़ा भारती चन्दौली के द्वारा जन जागरण जागरूकता अभियान के तहत एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

.
चंदौली।पं दीन दयाल उपाध्याय नगर, मुगलसरा़य —
क्रिड़ा भारती चन्दौली के द्वारा जन जागरण जागरूकता अभियान के तहत एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन मुगलसराय के सुभाष पार्क मे किया गया ।
कहते है..
.चल पड़े है असम्भव को सम्भव करने फिर बाद मे देखेगे क्या होगा.
जी हॉ यह सच है कि जब जब चुनाव आता है।
उत्सुकता बढ़ जाती है, कि इस बार कौन जीतेगा कौन हारेगा गली चौराहे पर चर्चे शुरू हो जाते है।और इसी के बहाने लोगो को अलग अलग पहचान के या ना पहचानने वाले चेहरे नजर आने लगते है ।
कोई हाथ जोड़ता नजर आता है कोई पैर छूता पर मकसद एक होता है अपने प्रत्यासी को जिताना .
आगामी एक जून को सातवे चरण मे लोकसभा चन्दौली मे भी वोटिग होगा.
और मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनपद की प्रसिद्ध सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था अस्मिता नाट्य संस्थान के कलाकारो ने ऩगर मे सुभाष पार्क मे एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जिसमे प्रस्तुतियो के माध्यम से दर्शको को समझाया गया कि अपने मत का प्रयोग करना कितना जरूरी है.
अगर एक अच्छा व्यक्ति को हम चुनेगे तभी हम तरक्की के ऱास्ते प चलेगे नही तो कही न कही उलझन पैदा होगा
.
इसलिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करे निर्देशन व अभिनय के माध्यम से विजय कुमार गुप्ता कसोैटी पर खरे उतरे.
देवेश महाराज-
राजू एक्टर –
बिजय यादव “चाउ ”
सभी ने अपने भुमिका से न्याय किया.
वही नेता की बेहतरीन भुमिका भागवत नारायण चैरसिया ने निभाया. बिदुषक /समाज सुधारक की महती भुमिका मे प्रमोद अग्रहरि नजर आये
.
गुड्डू विश्वकर्मा ओ0पी0चौवे.””डब्ल्यू “अनवर शादात व जमील सिद्दीकी
ने भी नागरीक की भूमिका
निभाई

उसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम आयोजक क्रिड़ा भारती के अध्यक्ष डा0 आन्नद श्रीवास्तव ने कहा कि आज हम एक बार वोट देते है
और सोचते है कि मेरा काम समाप्त
हो गया.
परन्तू यह सम्भव नही है कि हमे हर वक्त सजग प्रहरि की तरह तैयार रहना होता है । यह चुनाव एेसा ही है हमे अपने मत का प्रयोग करने के लिए आगे आना ही होगा। तभी हम इस देश के सच्चे नागरीक कहलाएगे
वरिष्ठ
उपाध्यक्ष शरद प्रताप राव ने कहा कि आज जरूरत है जागरूक होकर मतदान करने का जहॉ हम सभी एक जून को मतदान कर के एक मजबूत सरकार बनाए
जिला महामहामन्त्री अशोक केशरी ने भी बिचार व्यक्त किया।
Ain भारत news
हंसराज शर्मा। Mgs

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें