कानूपुर,जेठवारा सम्पर्क मार्ग पर मानक के आधार पर चल रहे कार्य को लेकर एक बार फिर उठा सवाल

कानूपुर,जेठवारा सम्पर्क मार्ग पर मानक के आधार पर चल रहे कार्य को लेकर एक बार फिर उठा सवाल
प्रतापगढ़/क्षेत्र के बहुचर्चित जनमानस प्रतिनिधि के तौर पर कार्य करते हुए कटरा गुलाब सिंह के एडवोकेट राजीव नयन मिश्र द्वारा इन दिनों चल रहे कार्य ,नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह से कानू पुर जेठवारा सम्पर्क मार्ग पर मानक के तौर पर कार्य न होने पर सवाल उठाते हुए, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रतापगढ़ को जनसुनवाई के माध्यम से आन लाइन शिकायत दर्ज कराई गई। बताते चलें कि पूरे तोरई के पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य रह चुके एडवोकेट राजीव नयन मिश्र द्वारा समस समय पर शासन प्रशासन को क्षेत्र की दयनीय दशा के बारे में अवगत कराते रहते हैं। चाहें ग्राम पंचायत का मामला हो या राज्य सम्पर्क मार्ग का प्रकरण हो। लम्बे समय तक प्रयास वा इन्तजार के बाद कार्य सुचारू रूप से नहीं होता देख एक बार फिर संबंधित अधिकारियों को आनलाइन सूचना के आधार पर कार्य को मानक के अनुरूप करायें जाने पर बल दिया। बताते चलें कि प्रयागराज व प्रतापगढ़ को जोड़ने वाली सड़क एक दशक से खबर चल रही थी। जिस संबंध में अधिकारियों को अवगत कराने के साथ साथ अब तक की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कइ बार सुचना का अधिकार के माध्यम से जांच रिपोर्ट मांगी तब कहीं जाकर लंबे सम्पर्क मार्ग पर कार्य प्रारंभ हुआ।