उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स टीम में चन्द्रशेखर भारती का दोबारा हुआ चयन

उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स टीम में चन्द्रशेखर भारती का दोबारा हुआ चयन
उरुवा प्रयागराज। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में ऑल इंडिया टीचर गेम वेलफेयर एसोसिएशन प्रतियोगिता 2022 के तत्वाधान में 24 से 27 मई तक किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों के बेसिक तथा माध्यमिक विभाग के सरकारी शिक्षक वॉलीबॉल , एथलेटिक्स ,बैडमिंटन व क्रिकेट में प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें प्रयागराज के उरुवा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंजौली रैपुरा में खेल अनुदेशक के पद पर कार्यरत राष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रशेखर भारती का चयन दोबारा उत्तर प्रदेश की एथलेटिक्स टीम में हुआ है। वह 100 मीटर 200 मीटर की दौड़ और और लंबी कूद प्रतिस्पर्धा में उत्तर प्रदेश शिक्षक टीम की तरफ से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दोबारा प्रतिभाग करेंगे। इससे पहले 2019 में भी इनका चयन हुआ था। उक्त राष्ट्रीय खिलाड़ी उरुवा ब्लाक के ही अमिलिया कला गांव के निवासी हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षक टीम में दोबारा चयन होने से गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है ।आपको बताते चलें कि उक्त राष्ट्रीय खिलाड़ी अमिलिया कला गांव के ही युवा शक्ति संगठन जो कि सामाजिक संगठन है ।उक्त संगठन के उपाध्यक्ष भी हैं। अपने उपाध्यक्ष के उत्तर प्रदेश शिक्षक टीम में चयनित होने पर संगठन के अन्य पदाधिकारी और सदस्यों ने बधाई दी और ऐसे ही अपने गांव और समाज का नाम आगे बढ़ाने का हौसला दिया।