पांटून पुल में मौत का कुआं, चकर्ड प्लेटें हादसे को दे रहीं दावत

पांटून पुल में मौत का कुआं, चकर्ड प्लेटें हादसे को दे रहीं दावत
मेजा, प्रयागराज। भदोही एवम प्रयागराज जनपद को जोड़ने वाले डेंगुरपुर गंगा घाट पर निर्मित कराए गए पांटून पुल को मौत का कुआं अब बिल्कुल कहा जा सकता है। पांटून पुल पर बिछाई गई चकर्ड प्लेटें बड़े हादसे को दावत दी रही हैं। लेकिन जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद में मशगूल है।
मौत के कुएं की एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जो हर किसी मे भी भर गई है।
गौरतलब हो कि मांडा के डेंगुरपुर वाया धनतुलसी पांटून पुल का निर्माण मोटी लागत के बाद कराया गया था। राहगीरों सहित वाहनों के आवागमन की समुचित व्यवस्था किए बिना आवागमन शुरू कर दिया गया। इडक खामियाजा वाहन स्वामियों सहित राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।
बता दें की बुधवार की दोपहर भदोही जिले से प्रयागराज के लिए यात्रा कर रही एक कार पांटून पुल के बीच बिछाई गई चकर्ड प्लेट में फंस गई। इससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ से कार को तत्कालीन पीछे कर लिया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। इसके बाद वाहनों का आवागमन भी बंद करा दिया गया।
वहीं राजगीर सन्तोष आदिवासी निवासी भदोही, हरिशंकर निवासी बरौत व जगदीश सिंह मांडा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते एक माह में आधा दर्जन से अधिक बड़ी घटनाएं होने से बची हैं। इसकी शिकायत लोक निर्माण विभाग से किये जाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।