October 7, 2025 05:01:33

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

स्वर्गीय पिता शिवा राम जी की याद में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम बरवाला में वाटर कूलर भेंट किया

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

मकराना 22 मई
रोटरी क्लब मकराना. रोटेरियन शंभू जी इंदौर चतुर्भुज जी इंदौरा.ने अपने स्वर्गीय पिता शिवा राम जी की याद में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम बरवाला में वाटर कूलर भेंट किया.जिसका उद्धघाटन रघुवर दास जी महाराज के कर कमलो द्वारा किया गया.इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष नारायण सिंह मिडिकिया. ने इंदौरा परिवार का आभार प्रकट किया.पूर्व असिस्टेंट गवर्नर. A.क्यू.कुरैशी.ने क्लब की गतिविधियों से अवगत कराया.इस अवसर पर सचिव अब्दुल गफ्फार बेहलीम. पूर्व अध्यक्ष रफीक एहमद भाटी.कैलाश टांक. एडवोकेट शिकंदर खान.मेहमूद हसन शिसोदिया.कमल काकाणी. विक्रम सिह जूसरी. मुंगेर आलम गैसावत.सरपंच महेश जांगिड़.पूर्व सरपंच.चंदनमल कोठरी.गजेंद्र सिँह. राम सिँह.बीरदा राम. नटवर जी स्वामी.नारायण घसवा. आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.प्रधानाचार्य गोपाल प्रजापत तथा वीर सिँह ने पधारे हुऐ अतिथियों का आभार व्यक्त किया.

Ain भारत न्यूज़.
नागौर जिला ब्यूरो अब्दुल खालिक की खास रिपोर्ट.
खबर भी असर भी

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें