आज 7. जुलाई को बाबा हारे के सहारे श्याम बाबा हरियाणा गांव माजरा दूबलधन जाने का अवसर मिला. जहाँ पर मकराना का सफ़ेद मार्बल का कार्ये होते देख कर अति प्रसंता हुई. मार्बल का अति सुंदर नक्काशी दार हुआ काम पूरे हरियाणा के अन्य मंदिरो में देखने को नही मिला. जो भी एक बार बाबा श्याम माजरा दूबलधन. में हुआ मार्बल का काम देखे गा. तारीफ किये बगैर नही रहेगा. मार्बल का कार्ये. मकराना के. मार्बल ठेकेदार. अब्दुल खालिक चौहान.7737420401. के द्वारा. सन 2002से किया जा रहा है. मार्बल ठेकेदार का कहना है के बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त है. तभी तो 22साल से कंटिन्यू मार्बल का काम चल रहा है. बाबा श्याम मंदिर कमेटी. बहुत ही अच्छी है. हर सदस्य अपना पूरा योगदान मंदिर सेवा के लिये देते है.
Ain भारत न्यूज़ नागौर जिला ब्यूरो. अब्दुल खालिक चौहान. खबर भी असर भी
