बरेली में बीच सड़क मे दिन दहाड़े। दो गैंग के बीच 90 राउंड फायरिंग
1 min read
                बरेली में बीच सड़क मे दिन दहाड़े। दो गैंग के बीच 90 राउंड फायरिंग।
आमने सामने चलती रही गोलियां।
 बिल्डर ने प्लॉट कब्जे के लिए भाड़े के गुंडे भेजे। दूसरे पक्ष ने भी यही किया। 
बरेली पुलिस को पहले से पता था कब्जे को लेकर झगड़ा होगा लेकिन SSP ने कोई एक्शन नहीं लिया।
सड़क पर दहशत फैल गई। लोग जन बचाकर इधर उधर भागने लगे। भय और दहशत का माहौल था। एक गाड़ी फिल्मी स्टाइल से दूसरे पक्ष के गुंडों को कुचलने भागी।
बहुत कुछ है इस वीडियो में। ‘DGP’ ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया। वो अभी ट्रांसफर पोस्टिंग में व्यस्त बताए जाते हैं।
