November 6, 2025 11:50:37

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

द्वादश ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ अर्थात‘वैश्विक हिंदू राष्ट्र महोत्सव’ में पारित हुए प्रस्ताव

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

*वैश्विक हिंदू राष्ट्र महोत्सव की प्रेस विज्ञप्ति*

दिनांक :2.7.2024

*द्वादश ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ अर्थात‘वैश्विक हिंदू राष्ट्र महोत्सव’ में पारित हुए प्रस्ताव !*

*सुनील घनवट जी ने बताया*,
“*भारत के विरुद्ध युद्ध करने के लिए ‘गझवा-ए-हिंद’का फतवा जारी करनेवाले ‘दारुल उलूम देवबंद’ इस संगठन पर तत्काल पाबंदी लगाई जाए*”।

1. भारत के बहुसंख्यक हिन्दुओं को न्याय देने के लिए संविधान से ‘सेक्युलर’ और ‘सोशलिस्ट’ शब्द हटाकर वहां ‘स्पिरिच्युअल’ शब्द जोडा जाए और भारत को ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित किया जाए।

2. ‘नेपाल हिन्दू राष्ट्र घोषित हो’, नेपाल के हिन्दुओं की इस मांग का यह अधिवेशन संपूर्ण समर्थन करता है ।

3. हिन्दुओं के मूलभूत अधिकारों का हनन करनेवाला ‘प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991’ कानून तत्काल निरस्त कर काशी, मथुरा, ताजमहल, भोजशाला आदि मुगल आक्रमणकारियों द्वारा हडपे गए मंदिर और भूमि हिन्दुओं के नियंत्रण में दी जाए ।

4. सरकार के नियंत्रण में देशभर के जो मंदिर हैं, उन सर्व मंदिरों का सरकारीकरण निरस्त कर मंदिर भक्तों को सौंपे जाएं ।

5. मंदिर परिसर मद्य-मांस मुक्त किया जाए ।

6. केंद्र सरकार संपूर्ण देश में ‘गोवंश हत्या प्रतिबंधक’ और ‘धर्मांतरण प्रतिबंधक’ कानून पारित करे । धर्मांतरण रोकने के लिए संविधान के अनुच्छेद 25 में सुधार कर उसमें से धर्म का ‘प्रचार’ (Propagate) शब्द हटाया जाए ।

7. भारत में ‘एफ.एस.एस.ए.आई.’(FSSAI) और ‘एफ.डी.ए.’(FDA) जैसी सरकारी संस्थाएं होते हुए धार्मिक आधार पर ‘समांतर अर्थव्यवस्था’ निर्माण करनेवाले ‘हलाल सर्टिफिकेशन’ पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए ।

8. वक्फ बोर्ड कानून तुरंत निरस्त किया जाए । तथा वक्फ बोर्ड के माध्यमसे land jihad द्वारा जो जमीन अतिक्रमित की है, उसे मुक्त किया जाए ।

9. भारत के विरुद्ध युद्ध करने के लिए ‘गझवा-ए-हिंद’का फतवा जारी करनेवाले ‘दारुल उलूम देवबंद’ इस संगठन पर तत्काल पाबंदी लायी जाए ।

10. गोवा मे ‘इन्क्विजिशन’ के नाम पर 250 वर्ष गोमंतकियों पर किए गए अमानवीय और क्रूर अत्याचारों के लिए ईसाइयों के धर्मगुरु पोप गोवा की जनता की सार्वजनिक माफी मांगे ।

11. कश्मीर घाटी में ‘पनून कश्मीर’ नामक केंद्रशासित प्रदेश की निर्मिति कर वहां विस्थापित कश्मीरी हिन्दुओं का पुनर्वसन किया जाए ।

12. पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के हिन्दुओं पर हुए अत्याचारों की पूछताछ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन और भारत सरकार करे तथा वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओंको सुरक्षा दी जाए।

13. भारत में घुसपैठ किए हुए रोहिंग्या तथा बांग्लादेशी मुसलमानों को वापस भेजने के लिए सरकार कठोर कानून बनाए । सी.ए.ए. कानून को तत्काल कार्यान्वित किया जाए ।

14. गत कुछ वर्षाें में अहिन्दुओं की जनसंख्या का विस्फोट देखते हुए सर्वधर्मियों की जनसंख्या का संतुलन बनाए रखने के लिए देश में तत्काल ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून’ लागू किया जाए ।

15. मानवता की दृष्टि से और संवैधानिक अधिकारों का विचार कर गोवा के मुख्यमंत्री श्री. प्रमोद सावंत कर्नाटक की ‘श्रीराम सेना’ के अध्यक्ष श्री. प्रमोद मुतालिक पर गोवा राज्य में लगाई गई प्रवेश बंदी हटाएं ।

16. ओटीटी और वेबसीरिज इन्हे कायदे के दायरे पर लाया जाए । सेन्सॉर बोर्डमें हिंदुत्वनिष्ठ तथा आध्यात्मिक संगठनोंके प्रतिनिधियोंको सहभागी करवाके लिया जाए ।

17. ऑनलाईन रूप से जो ‘रमी सर्कल’, जुगार के विज्ञापन के माध्यम से युवा पीढी को गलत मार्ग पर भटकाने का काम कर रहे है । इन सभी रमी ऐप पर तत्काल पाबंदी लायी जाए ।

आपका विनम्र,
श्री रमेश शिंदे ,
राष्ट्रीय प्रवक्ता,
हिंदू जनजागृति समिति
संपर्क:9987966666

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें