मकराना 14.जुलाई
मकराना नगर परिषद सभा पती को सड़क रिपेयर है तू वार्ड 21पार्षद मो आदिल ने दी अर्जी
Ain भारत न्यूज़ नागौर जिला ब्यूरो अब्दुल खालिक चौहान
मकराना के गोड़ा बास इमाम चौक. सब्जी मंडी में हर साल ताजिये पर्व पर जलसा होता है. जिसमे काफी तादात में पब्लिक जमा होती है. वहीं पर बरसात के कारण सडके टूट चुकी है. जगह जगह गड्डे पड़ चुके है. जनता जलसे में सड़क पर ही दरी बिचा कर बैठती है. अतः सड़क के गड्डो की रिपेयर करवाने की कृपा करे.अनुरोध कर्ता वार्ड 21पार्षद  मो आदिल
