थाना लालापुर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
*दिनांक-21.07.2024*
थाना लालापुर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना लालापुर में पंजीकृत मु0अ0सं0-61/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(2)/109/333/324(4)/196/299 BNS व 7 सी0एल0ए0 एक्ट का वांछित अभियुक्त मो0 इमरान अन्सारी पुत्र हफीज अन्सारी निवासी ग्राम अमिलिया तरहार थाना लालापुर जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20.07.2024 को पचवर मोड़ रोड ग्राम पचवर थाना क्षेत्र लालापुर से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
मो0 इमरान अन्सारी पुत्र हफीज अन्सारी निवासी ग्राम अमिलिया तरहार थाना लालापुर जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष ।
*संबंधित अभियोग का विवरण-* मु0अ0सं0-61/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(2)/109/333/324(4)/196/299 भारतीय न्याय संहिता व 7 सी0एल0ए0 एक्ट थाना लालापुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*आपराधिक इतिहास-*
*अभियुक्त मो0 इमरान अन्सारी उपरोक्त-*
1.मु0अ0सं0-227/20 धारा 147/148/323/452/504/506 भा0द0वि0 थाना लालापुर जनपद प्रयागराज ।
2.मु0अ0सं0-60/23 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना लालापुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.व0उ0नि0 रामबहादुर साहनी थाना लालापुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 बलिराम कुमार थाना लालापुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0 अमित यादव थाना लालापुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.उ0नि0 कौशल कुमार थाना लालापुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
