दिव्यांग उत्कर्ष के संबंध में उद्योगपतियों के साथ हुई बैठक।
1 min read
दिव्यांग उत्कर्ष के संबंध में उद्योगपतियों के साथ हुई बैठक
मण्डला मध्य प्रदेश
कलेक्टर हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड एवं दिव्यांग उत्कर्ष की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में संचालित ’मिशन दिव्यांग उत्कृष्ट’ योजनांतर्गत दिव्यांगजनों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए घर-घर सर्वे कराया जा रहा है जिससे कोई दिव्यांग विकास की कड़ी से न छूटे। कलेक्टर ने कहा कि पात्रता के अनुसार दिव्यांग क्या काम कर सकता है अथवा वह किस विषय का प्रशिक्षण लेना चाहता है इसकी भी जानकारी एकत्र की जा रही है जिससे कोई भी पात्र दिव्यांग लाभ से न छूटे ताकि हर दिव्यांग व्यक्ति को लाभ दिया जा सके। उन्होंने कहा कि आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक में 500 दिव्यांगजनों की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। इस दौरान सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार, जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, एसीईओ मरावी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक नंदकिशोर वास्कले, मनेरी उद्योग संघ के पदाधिकारी रवि गुप्ता सहित रिसॉर्ट संचालक तथा उद्योगपति उपस्थित थे।
सिंह ने कहा कि 10वी एवं 12वी की परीक्षा में अनुत्तीर्ण एवं पूरक प्राप्त करने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों एवं छोटे बच्चों के लिए होम क्लासेस आयोजित की जाएंगी। कलेक्टर ने बताया कि दिव्यांग उत्कर्ष योजना के तहत दिव्यांगों के लिए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में वोकेशनल ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांगजनों के घरों में शौचालय नहीं है उनके घरों में आगामी एक माह में शौचालय बनवाया जाएगा। पढ़े लिखे दिव्यांगजनों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उद्योगपतियों ने अपने उद्योग क्षेत्र के आसपास दिव्यांगों की सूची भी उपलब्ध कराने का विचार रखा, ताकि दिव्यांगों को उद्योग इकाईयों में प्लेसमेंट मिल सके।