समोगर गांव को जाने वाली सड़क खस्ताहाल
1 min read
समोगर गांव को जाने वाली सड़क खस्ताहाल
AIN भारत न्यूज गाजीपुर
गाज़ीपुर (उ. प्र.)24 अगस्त 2024:-मौधिया गाजीपुर मनिहारी ब्लाक अन्तर्गत जखनियां विधानसभा का आखरी ग्राम पंचायत समोगर जो आज विकास से कोसों दूर है।न सड़क,नाली,स्कूल, और सरकारी योजनाओं से वंचित हैं। सड़क पर चलने वालो को दिक्कत हो रही है। रोज कोई न कोई घटना हो रही है।जो सड़क खस्ताहाल है वह पीडब्ल्यूडी विभाग के अन्तर्गत आती है।जहां सरकार सड़कों का जाल बिछा रही है। लेकिन समोगर जाने पर यह मालूम होता है कि यह केवल कागजों पर सिमित है राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने समोगर गांव का हाल जाना तो सही साबित हुआ कि यहां कोई भी योजनाएं ठीक से नहीं चल रही है। सरकार के सहयोगी पार्टी के विधायक बेदी राम है उसके बाद भी सड़क खस्ताहाल है कोई भी मरम्मत नहीं हो पा रही है जनता परेशान हैं।अब देखना यह है कि प्रशासन इसपर कब ध्यान देता है।