सड़क है नदारद राहगीरों कों जलभराव में आने जाने को मजबूर है लोग
1 min read
सड़क है नदारद राहगीरों कों जलभराव में आने जाने को मजबूर है लोग
AIN भारत न्यूज गाजीपुर
गाजीपुर (उ. प्र.)24अगस्त 2024:-दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर ग्राम सभा के राजभर बस्ती में रोड न बन पाने के कारण बरसात के मौसम में पानी भर गया है जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।सबसे बड़ी बात यह है कि यदि रात में किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हो जाए तो ऐसी स्थिति में जल्दबाजी में जाकर डॉक्टर को बुलाना या दवा लेकर आना संभव हो जाता है यदि व्यक्ति की तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो ऐसी स्थिति में जान भी चली जा सकती है जबकि गांव से पश्चिम भी रोड है और पूरब की दिशा से भी रोड बनकर आया है गांव के बीच ऐसी स्थिति बनी है इसके संबंध में ग्राम प्रतिनिधि संजय राजभर से बात की गई कि यह रोड क्यों नहीं बन पा रहा है तो उन्होंने बतलाया कि गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा इसको रोका जा रहा है और उनके द्वारा यह बताया जा रहा है कि यह मेरा चक है जबकि गांव के बीचो बीच में चेक आउट होना असंभव की बात है और संजय राजभर जी ने यह भी बताया कि इस जमीन पर मुकदमा चल रहा है जो की इस समय बिचाराधिन मामला चल रहा है इसीलिए इस पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है और तब तक कार्य नहीं किया जाएगा जब तक की कोर्ट का कोई फैसला ना आ जाता हो इस मौके पर ग्रामीण भी मौजूद रहे।सुक्खू राजभर, मोतीलाल राजभर, रामचंद्र राजभर,रामजी राजभर,त्रिलोकी राजभर, अरुण राजभर,राकेश राजभर, अंगद राजभर आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।