पूर्व MLA बैजनाथ रावत बने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष
1 min read
पूर्व MLA बैजनाथ रावत बने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष
~~~~~~~~
17 में 3 सदस्य महिला बनाई गईं
भाजपा सरकार ने उपचुनाव से पहले निगम आयोग और बोर्ड में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पूर्व विधायक बैजनाथ रावत को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। पूर्व विधायक बेचन राम और जीत सिंह खरवार को आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। बैद्यनाथ रावत पासी जाति से हैं। वह लोकसभा चुनाव में बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार थे। आयोग के 17 में से तीन महिला सदस्य भी बनाई गई हैं।
लोकसभा चुनाव में पासी, कोरी और सोनकर वोट भाजपा से खिसककर सपा और कांग्रेस में गया था। आयोग में इन्हीं तीन जातियों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। जानकारों का मानना है कि बैधनाथ रावत को आयोग का अध्यक्ष बनाने से भाजपा को मिल्कीपुर उप चुनाव में पासी समाज को साधने में मदद मिलेगी।