पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा बाजार चौकी अंतर्गत काली महाल चौराहे से सीसीटीवी का वायर काटा
1 min read
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा बाजार चौकी अंतर्गत काली महाल चौराहे पर आए दिन शराब पीकर मारपीट, झगड़ा व बढ़ते अपराध को देखते हुए तीसरी आंख यानी सीसी टीवी कैमरा लगाया गया था। जिससे कि कुछ हद तक क्राइम में कमी आई थी। लोग कैमरा को देखकर डरते थे लेकिन कुछ दिन पूर्व सीसी टीवी कैमरा के कनेक्शन वाले वायर को तोड़ दिया गया। बढ़े मजे की बात यह है कि जहाँ पर शराब की दुकान खुली है।वही २०मीटर पर माँ क़ाली जी का मंदीर है।आस पास के दुकानदारों से पूछे जाने पर किसी तरह का जवाब देने में असमर्थ रहे। आपको बता दें कि चौराहे पर आए दिन शराब पीकर आपस में मारपीट होते रहते हैं। यही नहीं यहां के कुछ दुकानों पर भी अवैध रूप से शराब की बिक्री किया जाता है। कुछ लोगों का कहना है कि स्थानीय दुकानदारों द्वारा ही कैमरा को तोड़ा गया है ताकि उन लोगों का कारोबार धडल्ले से चल सके, अब देखना यह है कि प्रशासन मामले को संज्ञान में लेते हुए कैमरे को दुरुस्त करता है या नही। स्थानीय कोतवाली व चौकी के कई सिपाही चौराहे पर प्रतिदिन भ्रमण करते हैं। इसके बावजूद भी अभी तक कैमरे को दुरुस्त नहीं कराया गया, आसपास के लोगों ने कैमरे को दुरुस्त करने की मांग की है।
हंसराज शर्मा। (mgs)
Ain भारत न्यूज़
