गाज़ीपुर के लोकप्रिय एमएलसी बड़े भईया माननीय श्री विशाल सिंह चंचल जी की पहल लायी रंग,
गाज़ीपुर के लोकप्रिय एमएलसी बड़े भईया माननीय श्री विशाल सिंह चंचल जी की पहल लायी रंग,,,
आदरणीय मुख्यमंत्री जी योगी आदित्यनाथ जी का बहुत बहुत धन्यवाद,,जिन्होंने गाज़ीपुर को भी मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्राप्त होने वाले आर्थिक सहायता वाली अस्पतालों की सूची में गाज़ीपुर को भी शामिल किया है । बीमारू जिला का दर्जा पा चुके गाज़ीपुर के लिए ये मिल का पत्थर साबित होगा। गाज़ीपुर सदर हॉस्पिटल में हर दिन 5 से 7 हजार लोग इलाज कराते है, अब उनको मुख्यमंत्री सहायता गाज़ीपुर में भी मिलेगी,,,गाज़ीपुर भी अब 132 हॉस्पिटल की लिस्ट में शामिल हो गया है ,और बलवंत चौधरी पहले ऐसे व्यक्ति बने जिन्होंने ये लाभ (130000) रु,,का लाभ प्राप्त किया है ।।बलवंत का सड़क दुर्घटना में जबड़ा टूट गया था ,पति पत्नी काम करके 2 बच्चों का पालन पोषण कर रहें हैं ।गाज़ीपुर के रजदेपुर के निवासी है ।
