सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में बहुचर्चित चिंता पाल

Oplus_0
सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में बहुचर्चित चिंता पाल
थरवई क्षेत्रीय संवाददाता
थरवई /सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में इन दिनों जैतवारा डीह क्षेत्र अंतर्गत चिंता पाल पत्नी रामबाबू पाल उर्फ बब्लू पाल का नाम बड़े ही सम्मान से लिया जा रहा है। आगे बढ़कर सभी समुदाय के लोगों को, सामाजिक कार्य के प्रति जागरूक करने जैसे शिक्षा, रोजगार पर ध्यान केन्द्रित करने का सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में ख्याति प्राप्त हो रही है। श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम हो या बिता हुआ सावन माह हर समय सामाजिक विकास कार्यों को ध्यान में रखकर सभी स्थानों पर उपस्थित रहते हुए सेवा भाव द्वारा भोजन प्रसाद वितरण कराकर सेवा भाव प्रस्तुत कर रही है। भारत सरकार महिलाओं को सशक्त शिक्षित बनाते हेतु जो योजनाएं ग्रामीणों तक पहुंचने का कार्य कर रही है। जैसे बालक बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र के साथ खेल कुद ,कला कौशल जैसे प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ने में सरकारी योजनाओं से जोड़ने व जागरूक का कार्य कर रही है, जिसमें गांव का नाम रोशन हो इस विषय पर युवाओं को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।आज ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं जागरूक करने का जिम्मा सरकारी गैर सरकारी संगठनों ने ले रखा है।
जिनमें बहुत सी महिलाएं संस्थागत कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण अंचल के महिला पुरुष को जागरूक करने में लगी है। इन्हीं योजनाओं से प्रभावित होकर जैतवारा डीह की सशक्त जुझारू महिला चिंता पाल सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जनमानस की पहली पसंद बन चुकी हैं।