1 सितंबर को राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी आएंगे गाजीपुर

1 सितंबर को राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी आएंगे गाजीपुर
गाजीपुर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी एक सितंबर को गाजीपुर आएंगे। वाराणसी गाजीपुर के बीच म ऊपारा देवकली ब्लाक पर प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी वाराणसी न ईम अहमद प्रधान के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया जाएगा उसके बाद इमरान प्रतापगढ़ी एम ए एच इन्टर कालेज गाजीपुर में एक स्कूली कार्यक्रम में भाग लेंगे उसके बाद वापस वाराणसी चले जाएंगे म ऊपारा में प्रदेश और अन्य जनपदों के कांग्रेस पदाधिकारी न ईम प्रधान के नेतृत्व में इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात करेंगे और उनका प्रथम आगमन पर खैरमकदम करेंगे साथ में शाहिद तौसीफ,औसाफ सिद्दीकी, आफताब, बदरेआलम, साजिद खान,मंजर गाजीपुरी, सरताज,नदीम , जाहिद, निजामुद्दीन सिद्दीकी, शमीम, परवेज, दानिश परवेज, काफी पदाधिकारी अगुवाई करेंगे।