कठौरि गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read
(चंदौली )पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर काशी प्रांत के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल पखवाड़े के तीसरे दिन चंदौली के पचपेड़वा कठौरि गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक संघ चंदौली के सचिव पी पी यादव एवं कीड़ा भारती चंदौली जिला अध्यक्ष डॉ आनंद श्रीवास्तव के द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के तेल चित्र पर माल्यअर्पण कर किया और कहा मेजर ध्यानचंद जैसा खिलाड़ी आज के समय पैदा होना मुश्किल है जिन्होंने हिटलर के भी प्रस्ताव को ठुकरा दिया और हमेशा अपने देश के लिए हुए हॉकी टीम को ओलंपिक में भी मेडल दिलवाया कीड़ा भारती चंदौली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद प्रताप राव ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता कठौरि अकैडमी और पचपेड़वा अकादमी के बीच 15 15 मिनट के दो हाफ मैं हुआ जिसमें कटोरी अकादमी ने 25 अंक प्राप्त कर विजेता घोषित हुई वहीं पचपेड़वा अकैडमी को 22 अंक से ही संतोष करना पड़ा। विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ओलंपिक संघ सचिव पी पीवु यादव के साथ जिला मंत्री अशोक केसरी और बी.डी.सी पंकज कुमार बिंद संयुक्त रूप से मेडल व ट्राफी प्रदान की कार्यक्रम का संचालन कठौरिअकादमी के कोच वीरेंद्र आर्य ने किया।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs