पटलेश्वर महादेव (पटपर) मंदिर पर भागवत महापुराण कथा को लेकर 7 नवंबर को निकाली जाएगी कलश यात्रा।
1 min read
पटलेश्वर महादेव (पटपर) मंदिर पर भागवत महापुराण कथा को लेकर 7 नवंबर को निकाली जाएगी कलश यात्रा।
AIN भारत न्यूज संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय कौंधियारा खबर भी असर भी
पटलेश्वर महादेव मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है बड़े हर्ष के साथ विदित हो की पाटलेश्वर महादेव ग्राम पंचायत देवरा थाना कौंधियारा जनपद प्रयागराज में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पर दिव्य प्रवचन दिनांक 7 नवंबर 2024 दिन गुरुवार को यह एक ऐसा कार्यक्रम होगा
जिसे आप बार-बार सुनना चाहेंगे जो भक्त अनवरत सत्संग में आने वाले हैं वो तो निश्चित ही आए और जो सत्संग में बहुत कम जाते हैं या कभी नहीं जाते वो कम से कम 1 दिन के लिए अवश्य आए आपका इस सत्संग में आना मेरी समझ से आपके जीवन के महत्वपूर्ण निर्णयाे में से एक होगा ऐसा मुझे विश्वास है अतः श्री दयाशंकर अवस्थी जी के श्रीमुख से निसृत श्रीमद् भागवत कथा अवश्य सुनने आए।
आप सादर परिवार इष्ट मित्रों सहित पधार कर अपने जीवन को एवं इस कार्यक्रम को हर तरह का सहयोग देते हुए सफल बनाएं आपसे ऐसी ही अपेक्षा लोगों से किया आज्ञह।