खेत मे गई गाय को बनाया बंधक, पीट पीटकर किया लहूलुहान
1 min read
Oplus_131072
खेत मे गई गाय को बनाया बंधक, पीट पीटकर किया लहूलुहान
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता विधा सागर द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट खबर भी असर भी बारा प्रयागराज
बारा/प्रयागराज। लालापुर थाना क्षेत्र के मंदुरी गांव मे खेत मे गई गाय को अराजक तत्वों द्वारा बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार लालापुर थाना क्षेत्र के मंदुरी गांव मे सोमवार को गाय खेत मे चली गई जिसे कुछ अराजक तत्वों द्वारा बंधक बनाकर बुरी तरह से पीटा गया है जिससे गाय लहूलुहान हो गई है। बुरी तरह पीटकर लहूलुहान करने के बाद गाय को फेकने के लिए जंगल ले जाया जा रहा था। बता दें कि मंदुरी गांव निवासी संजय पाण्डेय ने थाने पर 5 लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर देते हुए बताया है कि उनकी गाय रविवार की रात छुड़ाकर चली गई थी जिसको खोजा जा रहा था। सोमवार को सुबह सूचना मिली कि शिवप्रसाद, सियाराम व राजकुमार निवासीगण चकशिवचेर (अखाड़ा), थाना लालापुर, गाय का हाथ-पैर व मुह बांधकर पीटकर लहूलुहान करने के बाद पिकअप मे लादकर उसे गलत नीयत से जंगल ले जा रहे थे कि हम लोगों ने इकठ्ठा होकर गाड़ी पकड़ ली और मौके से ड्राइवर सहित दो आरोपी-राजेश पुत्र मिठाई लाल निवासी लालापुर व राजा पुत्र झून्नू निवासी औधन जनपद कौशाम्बी पकड़े गए जिसकी सूचना तत्काल लालापुर पुलिस को दी। थाना प्रभारी अजय मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को पकड़कर थाने ले गए साथ ही दबिश देकर तीन आरोपियों को भी पुलिस ने उठा लिया है। पशु डॉक्टर केपी सिंह को तत्काल बुलाकर गाय का इलाज कराया गया गया लेकिन गाय की हालत नाजुक बनी हुई है..।