फिरसे एटीएम लगाने की मांग
1 min read
फिरसे एटीएम लगाने की मांग।
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट खबर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज में फिर से एक शंकरगढ़ विकास खंड के तरहार गांव लालापुर के लोग एटीएम लगाने की मांग संबंधित बैंकों से कर रहे हैं। वहीं दुकानदारों का कहना है कि हम लोग अपनी दुकान बंद करके एक दिन का पूरा समय बर्बाद करके जसरा व शंकरगढ़ बैंक से पैसा निकालने जाते हैं। जिससे पैसा लेकर आते समय चोर-उचक्कों का भय बना रहता है।
मालूम हो कि लालापुर में सोनवै ओठगी धरा दर्जनों गांवों के लोग बाजार करने आते हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के लिए लालापुर स्थित ग्रामीण बड़ोदा बैंक में अपना खाता संचालन करते हैं। क्षेत्र में करीब व्यवसायी लोग हैं जो रुपयों के लेन-देन करने लालापुर बैंक में ही आते हैं। उन्हें जब जरूरी होती है तब एक मुश्त रकम नहीं मिल पाती है। इसके लिए समय नुकसान करके शहर जाना पड़ता है। और पैसा लेकर आते समय सुरक्षा का भी भय बना रहता है।इस बाबत तरहार के समाज सेवी मंगला प्रसाद तिवारी,आशीष मिश्र, दीपक पांडेय ,मनोज त्रिपाठी,नामी शुक्ला,शिवेंद्र पांडेय,आदि लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में एटीएम लग जाने से बैंक उपभोक्ताओं को काफी सुविधा मिलेगी।