भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ की शोक सभा संपन्न हुई
1 min read
भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ की शोक सभा संपन्न हुई
चंदौली
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में आज अखबार सेंटर पर जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल संचालन प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने किया ।शोक सभा में विक्रेता संघ के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल के पिता डॉक्टर प्रद्युम्न नारायण मल्ल निवासी मोहल्ला दाउदपुर गोरखपुर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम श्रेष्ठ पासवान ने कहा कि डॉक्टर साहब बड़े ही हंसमुख कर्मठ बात के धनी व्यक्ति थे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके आवास पर जाकर चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किये संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि बाबूजी बड़े ही धार्मिक विचारधारा व सामाजिक व्यक्ति थे जो समाज के लिए अपूरणीय क्षति है शोक सभा में भागवत नारायण चौरसिया विजय जायसवाल अमित कुमार शर्मा संजय सिंह नीरज पांडे बच्चन राम छोटू यादव मदन यादव राजेश Arts क्या मुद्दीन अंसारी त्रिपुरारी यादव थे।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा।