रस्तोगी नर्सिंग होम जसरा अस्पताल में बच्चे दानी के आपरेशन में लापरवाही होने से महिला की मौत
1 min read
रस्तोगी नर्सिंग होम जसरा अस्पताल में बच्चे दानी के आपरेशन में लापरवाही होने से महिला की मौत
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज घूरपुर :जसरा रस्तोगी नर्सिंग होम में डॉ संतोष सिंह पटेल की लापरवाही से बसहरा तरहार थाना लालापुर तहसील बारा क्षेत्र की बसहरा गाँव की महिला की बच्चे दानी का आपरेशन करने के लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने डाक्टर संतोष पटेल पर लगाया लापरवाही का आरोप! जसरा रस्तोगी अस्पताल पर रख कर कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है!
महिला औधेश कुमारी का मायका गोंदाही कौंधियारा क्षेत्र में है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसहरा तरहार के ब्रह्मचारी पटेल की पत्नी औधेश कुमारी उम्र 37 वर्ष की बच्चे दानी में दर्द होता रहता था! जसरा रस्तोगी नर्सिंग होम में डाक्टर संतोष पटेल को दिखाने के लिए ले गये तो डाक्टर संतोष पटेल ने कहा कि आपरेशन करना पड़ेगा! तब इनका दर्द सही होगा! औधेश कुमारी को एडमिट करके सभी जांचोपरांत बच्चे दानी का आपरेशन किया गया! लेकिन चन्द दिनों में ही ब्लिडिंग आने लगी तो डाक्टर संतोष पटेल को दिखाया गया तो बोले खून की कमी हो गई है इनको तत्काल खून चढ़ाना पड़ेगा! खून की ब्यवस्था कर ईलाज दूबारा शुरू किया गया लेकिन अंदर इंफेक्शन से मेवाद बनना शुरू हो गया! जब डाक्टर संतोष पटेल जान गये कि महिला बचेगी नहीं तो उसको अपने सिफारिश के दम पर शहर प्रयागराज के अस्पताल में एडमिट करवा दिया! लेकिन शहर के डाक्टर ने पेसेंट के बेटे से बताया कि तुम्हारी माता जी के साथ लापरवाही करने के बाद डाक्टर संतोष पटेल अपने बचाव के लिए यहाँ एडमिट करवाये है! यह सब जानने के बाद पेसेंट के बेटे ने फोन कर डाक्टर संतोष से बातचीत किया लेकिन संतोष पटेल आश्वासन पर आश्वासन देते रहे और गरीब परिवार ईलाज कराने में लगातार लगा रहा और पूरे 1 महीने 04 दिन बाद महिला की मौत हो गई! परिजनों ने महिला का शव लेकर डाक्टर संतोष पटेल जसरा रस्तोगी नर्सिंग होम पर रख कर पीड़ित परिवार न्याय की आस लगाए बैठे है!