नवविवाहिता की मौत पर मायके वालों ने गला दबाकर फंदे पर लटकाने का लगाया आरोप
1 min read
नवविवाहिता की मौत पर मायके वालों ने गला दबाकर फंदे पर लटकाने का लगाया आरोप
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज यमुनानगर (बारा)
थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोरारी गांव में एक नवविवाहिता की मौत होने पर मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए बारा थाने में तहरीर दी। मायके वालों का कहना है कि उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रतिदिन ताना देते रहते थे। जबकि हम लोगों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था। अबकी बार जब मृतका सरोजा देवी ने ससुरालियों के तानों का विरोध जताया, तो उसे मारकर फांसी पर लटका दिया गया और फर्जी तरीके से रोना-धोना शुरू कर दिया। मृतका सरोजा देवी के एक 4 महीने की बेटी भी है। ससुराल वाले बेटी पैदा होने से और नाराज हो गए थे। ससुरालियों के फर्जी रोने-पीटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी पहुंचे। गांव वालों ने मृतका सरोजा देवी के मायके वालों को सूचना दी। मायके पक्ष के लोगों के साथ गांव वाले तथा उनके रिश्तेदार भी कोरारी पहुंचे। स्थिति देखा तो मृतका सरोजा देवी के भाई ने उसके पति, सास-ससुर, देवर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक बारा तुषार त्यागी ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।