धान की पैदावार अपेक्षा से कम होने पर किसानों में मायूसी
1 min read
- धान की पैदावार अपेक्षा से कम होने पर किसानों में मायूसी।
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता विधा सागर द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट खबर भी असर भी बारा प्रयागराज
प्रयागराज यमुनानगर (बारा)
इस बार पाठा के किसानों को धान की पैदावार कम होने पर मंडियों में बेचने पर लागत भी न आने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि मौसम की वजह से उत्पादन में काफी कमी आई है।पानी ज्यादा बरसने से धान की फसल में कई तरह के रोग लग गए थे। यही वजह है कि अनुमानित उपज से 25 से 30 प्रतिशत कम पैदावार हुई है। दूसरी दिक्कत यह आई थी कि बाजार से धान की उन्नत किस्म की बीज 1121 के नाम पर ले आए थे, लेकिन अब व्यापारियों ने उसे बताया कि यह धान 1718 है। जिससे इसकी कीमत भी कम होती है। इस प्रकार किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ी है क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि विष्णुभोग,सोनम, गंगा-कावेरी, कुदरत-5,टाटा,1121,1718 आदि प्रजातियों में लगभग 35 से 40 प्रतिशत कम पैदावार हुई है।