छात्र संघ के पूर्व महामंत्री/सभासद का आकस्मिक निधन
1 min read
छात्र संघ के पूर्व महामंत्री/सभासद का आकस्मिक निधन
चंदौली।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के वार्ड नं 23 कसाब महाल निवासी पूर्व सभासद ईसा खॉ मोनी लगभग 32 वर्षीय का हृदयगति रुकने से शनिवार को दोपहर इंतेकाल (निधन) हो गया। ईसा खॉ मोनी विगत दिनो शादी समारोह में सम्मलित होने के लिए वाराणसी स्थित अपने रिस्तेदार के यहॉ गये हुए थे जहॉ शनिवार को दोपहर अचानक उनका तबियत विगड़ने लगा। तत्काल उन्हें निजी चिकत्सालय में ले जाया गया जहॉ के डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंतेकाल की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया, मौत की खबर लगते ही आस पास के लोग कसाब महाल स्थित आवास पर पहॅुच गये।
ईसा खान लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में एक दशक पूर्व छात्र संघ के महामंत्री तथा नगर पालिका परिषद के 2017-2022 के कार्यकाल Srin कसाब महाल से सभासद चुने गए थे।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा
