श्री नागा बाबा स्मारक सेवा समिति की साप्ताहिक संगोष्ठी संपन्न
1 min read
श्री नागा बाबा स्मारक सेवा समिति की साप्ताहिक संगोष्ठी संपन्न
A i N भारत
आबिद शमीम
नंदगंज(गाजीपुर)।रविवार को आज श्री नागा धाम की विज्ञप्ति के अनुसार भगवान श्री नागा बाबा स्मारक सेवा समिति आरी पहाड़पुर की साप्ताहिक संगोष्ठी संपन्न हुई ।जिसमें कार्यकारिणी के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह (राजू ),मंत्री परमाचार्या डॉ सरोजिनी मां कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सदस्य और श्रद्धालु महानुभावों की उपस्थिति रही ।समिति के मंत्री ने आगामी प्रयाग में होने वाले महाकुंभ के अवसर पर समिति द्वारा आयोजित कैंप में अधिक से अधिक कल्पवासियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि बाबा की आध्यात्मिक परंपरा के अनुसार हमें जाति पंथ समस्त भेदभाव को भुलाकर कुंभ में सम्मिलित होने का प्रयास करना चाहिए। मेले में विगत तिथि के अनुसार ही माघ शुक्ल त्रयोदशी के अनुसार 10 फरवरी को भंडारे की आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन समारोह 12 जनवरी को पौष पूर्णिमा के अवसर पर दीप जलाकर धाम के पीठाधीश्वर प्रज्ञा पुरुष ॐ श्री आनन्द प्रभु के द्वारा किया जाएगा ।बैठक में बाबा के अनेक शिष्य राजन पाठक,व्यवस्थापक रवि सिंह ( आरी) ,पुजारी प्रभु नारायण (सीतापट्टी), धीरज जायसवाल,सुशील जायसवाल आनन्द राय, जनार्दन जी
श्रीकांत भारद्वाज ( आईटी सेल स्वबोध आश्रम, वाराणसी) उपस्थित रहे |
