आगामी 29दिसंबर को ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी के वार्षिक सम्मेलन एवं कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक राजेंद्र सैनी होगे
1 min read
                आगामी 29दिसंबर को ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी के वार्षिक सम्मेलन एवं कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक राजेंद्र सैनी होगे
A i N भारत
आबिद शमीम
नंदगंज(गाज़ीपुर)।आगामी 29दिसंबर को लहुरी काशी पैलेस चंदननगर रौजा में होने वाले ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी गाजीपुर के वार्षिक सम्मेलन एवं कार्यशाला की तैयारी पूरी कर ली गई है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी के जिला महामंत्री अश्वनी राय ने बताया कि उक्त वार्षिक सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश केमिस्ट संघर्ष समिति के संयोजकराजेंद्र सैनी होगे।इसके अतिरिक्त संस्थापक द्वय रमेश माहेश्वरी,गोपाल अग्रवाल एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुनीत सिंधल सहित प्रदेश व आस पास जिले के केमिस्ट भाग लेगे।
श्री राय ने बताया कि उक्त वार्षिक सम्मेलन एवं कार्यशाला में दवा व्यवसाय में होने वाली समस्या जैसे एच 1,एनआरएक्स से संबंधित समस्या, एक्सपायरी एवं ब्रेकेज की समय सीमा एवं इससे संबंधित समस्या,दवाओं की आनलाइन खरीद एवं बिक्री से संबंधित समस्याओं पर विधिवत चर्चा होगी और उसके निस्तारण के लिए ठोस कदम उठाया जाएगा।
श्री राय ने जनपद के सभी केमिस्ट भाईयो से अपील किया है कि उक्त वार्षिक सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या भाग लेकर दवा व्यवसाय होने वाली समस्याओं से अवगत कराए।
