केसरवानी वैश्य समाज जिला चंदौली की बैठक 04 जनवरी को सैयदराजा में
1 min read
                … बैठक आयोजित …
केसरवानी वैश्य समाज जिला चंदौली की बैठक 04 जनवरी को सैयदराजा में
डीडीयू नगर( चंदौली ) केसरवानी वैश्य समाज जिला चंदौली की बैठक 04 जनवरी को चंदौली जिले के सैयदराजा में सैयदराजा कमेटी के संरक्षक श्री जय प्रकाश केशरी ( सल्लु ) जी के वार्ड संख्या 8 स्थित ICIC बैंक के बगल वाले आवास पर रात्रि 7.00 बजे से आहूत की गई है। उपरोक्त जानकारी सुप्रसिद्ध देवी पचरा गीत भजन गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी जिलाध्यक्ष चंदौली ने देते हुए बताया कि बैठक में केसरवानी वैश्य युवा समाज के चंदौली जिलाध्यक्ष व नए पदाधिकारियों के गठन पर विचार विमर्श के साथ ही सैयदराजा के नए नगर अध्यक्ष व कमेटी के पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा। चंदौली जनपद के सभी नगर अध्यक्ष , पदाधिकारी गण , सदस्य गण , सम्मानित समाज के भाइयों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में समय से भाग लेकर बैठक को सफल बनावे तथा जो कमेटी में पदाधिकारी बनना चाहते हैं वह भी बैठक में सहभागिता कर अपना नाम बैठक में दर्ज करावे।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
